अपराधताजा खबर

लकड़कट्टो से वन कर्मियों की झड़प के बाद कटर मशीन और मोटरसाईकिल छोड़कर भागे वन माफिया

लकड़कट्टो से वन कर्मियों की झड़प के बाद कटर मशीन और मोटरसाईकिल छोड़कर भागे वन माफिया

सदर रेंज में आए दिन कट रहें है फलदार वृक्ष,रेंजर की भूमिका पर उठ रहे सवाल

सुल्तानपुर जनपद का मात्र इकलौता सदर रेंज है जहां प्रतिदिन कुछ ना कुछ अवैध गतिविधियों के चलते चर्चा में रहता है।बीती रात भी केएनआई के जंगल में रात के अंधेरें में दो विशालकाय वृक्ष को लकड़कट्टों ने काट दिया,मुखबिर की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गए,मौके पर ही लकड़कट्टो और वन कर्मी में झड़प भी हुई,खुद को घिरता देखकर रात के अंधेरे का फाएदा उठाते हुए लकड़कट्टे एक कटर मशीन और एक इस्पेलेंडर मोटरसाईकिल छोड़कर भाग निकले।इस संबध में कई बार रेंजर आरके मौर्या के दूरभाष नंबर पर फोन किया,परंतु फोन उठा नही,जबकी सरकार का फरमान है की अधिकारियों का फोन आमलोगो के लिए आसानी से उठना चाहिए।बावजूद इसके सदर रेंज के रेंजर आरके मौर्या का फोन नही उठता,डीएफओ अमित सिंह और एसडीओ डीके सिंह की सख्त कार्यप्रणाली और वन माफियाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश से लकडकट्टो के होश उडें है।सूत्र बताते है की यदि उच्चाधिकारियों के आदेश,निर्देश का विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अमल करना शुरू कर दें तो वन माफियाओं की कमर टूट जाएगी,सूत्र तो यहातक बताते है की सदर रेंज में प्रभावी अंकुश लग जाए तो कई ऐसे विभागीय चेहरे भी उजागर हो सकते है,जो पूर्व में विवादित रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button