
Lko big breking
लखनऊ आबकारी मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते आबकारी विभाग के अधिकारी।
मामला है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का थाना बक्शी का।
तालाब के अंतर्गत कोटवा पुलिया के पास स्थित देसी शराब का जहां पर अभी 9:00 बजे सुबह सुबह समय से पहले ब्लैक में ओवर रेट पर बेची जा रही देसी शराब।
आबकारी इंस्पेक्टर नदारत शायद इंस्पेक्टर साहब घर में बैठकर सरकार से लेते हैं तनखा और आबकारी मंत्री के आदेशों के उड़ते हैं धज्जियां।