ब्रेकिंग न्यूज
लखनऊ – दहेज लोभियों ने महिला को उतारा मौत के घाट
महिला का परिवार लगा रहा लगातार इंसाफ की गुहार।
एक सप्ताह से लगातार परिवार काट रहा पुलिस के चक्कर।
महिला के पति को पुलिस ने भेजा जेल, परिवार को मिलने लगी धमकी।
महिला के ससुरालीजन पीड़ित परिवार के घर लाठी डंडे के साथ पहुंच कर दे रहे धमकी।
पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुए दिया पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र।
महिला की मौत के मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था गला दबाकर हत्या का खुलासा।
नामजद हत्यारोपियों के बचाने में जुटी पुलिस।
पुलिस जांच के नाम पर कर रही खानापूर्ति।
गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित उजरियांव गांव की है पूरी घटना।।