सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
लखनऊ : पश्चिम यूपी में मायावती 10 रैलियां करेंगी
➡14 से 23 अप्रैल तक 12 लोकसभा सीटों पर 10 रैलियां।
➡14 अप्रैल को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में जनसभा।
➡15 अप्रैल को रामपुर और मुरादाबाद मेँ करेंगी जनसभा।
➡16 अप्रैल को बिजनौर और नगीना में होगी जनसभा।
➡21 अप्रैल को मुरादनगर और अमरोहा में जनसभा करेंगी।
➡22 अप्रैल को सिकंदराबाद और 23 अप्रैल को मेरठ में रैली।
➡2019 में सहारनपुर, बिजनौर में बीएसपी जीती थी।
➡अमरोहा और नगीना सीट पर बसपा की हुई थी जीत।।