संवाददाता-अजीत पाण्डेय
??लखनऊ में अगर कोई सबसे बड़ी समस्या है तो ट्रैफिक को लेकर तो वह है बैटरी रिक्शा
जिसको लेकर उच्च अधिकारियों की तरफ से आदेश भी हो रहे हैं पर उनका पालन नहीं किया जा रहा है अभी डीएम साहब ने एक फरमान जारी किया था कि बैटरी रिक्शा का रूट तय किया जाए नाबालिक को पकड़ कर जेल भेजा जाए बैटरी रिक्शा सीज किया जाए पर नाका थाना के पास देखिए जहां पर खुद थाना प्रभारी थाने के चारों तरफ घिरे हुए हैं बैटरी रिक्शे से लखनऊ शहर में चारों तरफ मकड़जाल की तरह बैटरी रिक्शा फैला हुआ है रोडे छोटी होती जा रही हैं रोडो पर लोड बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण बराबर कह रहा है कि हमें तोड़ा जाए तब लखनऊ की रोड चौड़ी होगी तब लखनऊ वासी इस रोड पर चलकर शांति यह कहेंगे कि हम लखनऊ में है पर अभी आप देखिए लखनऊ में कितनी गंभीर स्थिति है बैट्री रिक्शे को लेकर अगर इसका कोई रुट या कोई नियम नहीं बना तो लखनऊ में एक बहुत बड़ी समस्या ट्रैफिक को लेकर खड़ी होने वाली है देखिए नाका थाने के पास का दृश्य और हैदरगंज चौराहे के पास का दृश्य बैटरी रिक्शा आतंक ही आतंक??