लाइनमैन को दबंग महिला ने लाठी डंडे से दौड़ाकर जमकर की पिटाई

रिपोर्ट:अजीत पाण्डेय
प्रतापगढ़
विभागीय आदेशानुसार बीस हजार से अधिक बकाया राशि होने पर केबल काट रहे लाइनमैन को दबंग महिला ने लाठी डंडे से दौड़ाकर जमकर की पिटाई!
पूरे प्रदेश में बिना सुरक्षा के विद्युत अधिकारियो पर सरकार और विभाग की तरफ से बकायेदारी वसूली का दबाव और दूसरी तरफ उपभोक्ता द्वारा मारपीट से विद्युतकर्मी क्षुब्ध है।
मामला गांव कौड़ियाडीह (छोटी) हरनाहर लालगंज धारुपुर उपकेंद्र में गुरुवार को विभागीय आदेशानुसार संविदा लाइनमैन विश्वनाथ सिंह अपनी टीम के साथ अधिक विद्युत बकाए पर लगभग डेढ़ बजे के पास लाइन चेक करने गांव पहुचा था।तभी वहाँ पर महिला रोली शुक्ला पत्नी नारायण दत्त शुक्ला के 21000र ज्यादा बकायेदारी पर खम्बे पर चढ़कर केबल काटने गया इसपर महिला रोली शुक्ला गाली गलौज करने लगी।केबल काटकर जैसे खम्बे से लाइनमैंन नीचे आया तुरंत महिला डंडे से हमलावर हो गई जिसमें विश्वनाथ सिंह का सर फट गया और हाथ मे भी चोट आया है जिससे लाइनमैंन गंभीर रूप से घायल हो गया। संविदाकर्मी अपने साथी को लेकर अस्पताल पहुँचे इलाज करवाने के बाद लालगंज थाने में नामजद तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।