
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब भारत की सबसे अमीर महिला और देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया है, जब उनके बेटे नवीन जिंदल हाल ही में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सावित्री जिंदल भी BJP का दामन थाम सकती हैं.