
नोएडा दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ __
वरिष्ठ पत्रकार आचार्य रागोपाल शुक्ल को धार्मिक पत्रकारिता रामचरितमानस,सनातनधर्म की सेवा के लिए सम्मानित किया गया !! सेल्यूट तिरंगा द्वारा अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया!!खचाखच भरे ndmc कन्वेंशन हाल में देश के जाने माने परम् विद्वान रणबांकुरे,और समाज सेवी 30 सदस्यो का सम्मान केंद्रीय मंत्री श्रीमान महेंद्र पांडेय जी, प्रसिद्ध कलाकार सांसद श्रीमान मनोज तिवारी जी ने शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया !! संस्था के अध्यक्ष श्री राजेद झा जी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में देश विदेश के लाखों सदस्य राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक प्रतिनिधि मौजूद रहे !! इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए !! पूरे हाल में लहराते हुए सैकड़ो राष्ट्रीय ध्वज जोश भर रहे थे !!