वाराणसी
दरोगा आशीष पटेल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।शिकायतकर्ता के पुत्र के विरुद्ध लोहता थाने में दर्ज था मुकदमा और मुकदमे में दूसरे पुत्र का नाम दर्ज न करने के लिएआरोपी दरोगा ने मांगी थी रिश्वत।लोहता थाने में दर्ज लूट के मामले में 40000 मांगी घूस।