अपराध
वाह रे यूपी की पुलिस कहीं एसपी कर रहा है छेड़खानी तो कहीं दरोगा कर रहा है
वाह रे यूपी की पुलिस कहीं एसपी कर रहा है छेड़खानी तो कहीं दरोगा कर रहा है वसूली कानून बनाने वाले ही कानून की उड़ा रहे धज्जियां
यूपी के गाजीपुर में एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जमीन के एक मामले में पीड़ित से ही पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है. आरोपी दारोगा शिवराज सिंह यादव सुहवल थाने में तैनात है. इस वीडियो के सामने आने से पुलिस को एक बा फिर से काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा रहा है*