ब्रेकिंग बिहार /प्रतापगढ़
विकासखंड बिहार में एपीओ साहब भी कर रहे धड़ाधड़ भ्रष्टाचार का खेल,
मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की जड़ को मजबूत करने में जुटे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बिहार,
सूत्रों की मानें तो एपीओ का कार्य ग्रामपंचायत में मनरेगा योजना से संचालित हो रही विकास योजनाओं का निरीक्षण कर सुचारू रूप से संचालित करवाने का है,
जबकि जनाब कार्य दिवस के एक तिहाई समय कार्यालय में बैठकर कम्प्यूटर कंप्यूटर खेलते आते हैं नजर,,
बावजूद इसके कि कार्यालय में मनरेगा योजना के कार्यों की फीडिंग के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर,की है नियुक्ति,
एपीओ बिहार कार्यालय बंद होने के बाद भी कंप्यूटर पर देर शाम तक बैठे हुए आते हैं नजर,
यदि उक्त बातों पर किसी को संशय हो तो कार्यालय में लगे सीसीटीवी की करा सकते हैं जांच