विद्युत बकाया दारो के खिलाफ पर कार्यवाही करना जे ई को पड़ा महंगा
विद्युत उपकेंद्र बैशकाटी के चम्पाहा बाजार में जे ई द्वारा चलाया गया था बड़े बकाया दारो के खिलाफ अभियान
बैशकाटी पावर हाउस के जे ई के खिलाफ फर्जी षड्यंत्र रच कर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है
चंपहा बाजार के चर्चित एवं विवादित पूर्व प्रधान ने विद्युत कर्मियों को जूता से मारने की दी धमकी, वीडियो वायरल
*कौशांबी* सदर तहसील क्षेत्र के चंपहा बाजार में मंगलवार को बैशकाटी विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारियों और जे ई की निगरानी में विद्युत बकाया दारो के खिलाफ अभियान चलाया गया था जिसमें दर्जनों बड़े बकाया दारो ने बगैर बिल भुगतान किया विद्युत प्रयोग कर रहे थे जांच के दौरान जिनकी जांच के दौरान केविल काट दी गई और बकाया भुगतान करने को कहा गया जिसमें से एक पूर्व प्रधान बड़े बकाया दार विद्युत टीम से अभद्रता करना शुरू कर दिया जो सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई कार्रवाई से बचने के लिए विद्युत टीम के ऊपर फर्जी आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है यदि अधिकारियों ने निपक्षता से जांच कराई तो बकाया दारो का फसना तय है