मऊ
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट
विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ द्वारा मनाया गया हरियाली तीज का कार्यक्रम
विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ द्वारा आयोजित हरियाली तीज का कार्यक्रम ब्रह्मस्थान मऊ स्थित सेराजेम फिजियोथैरेपी सेंटर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर कंचन तिवारी तथा डॉ अलका राय तथा विशिष्ट अतिथि काशी प्रांत अध्यक्षा नेहा कपूर तथा उपाध्यक्षा श्रीमती मधु राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। आई हुई अतिथि महिलाओं का स्वागत विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ की अध्यक्षा दुर्गावती मिश्रा तथा सेराजेम थेरेपी की प्रोपराइटर सुनीता पाण्डेय ने माला पहना कर किया। इस अवसर पर महिलाओं ने झूला, नृत्य, डाण्डिया तथा खेल आदि का आयोजन करके विशिष्ट स्थान पाने वाली महिलाओं एवं प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ, (महिला प्रकोष्ठ) मऊ द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर कंचन तिवारी ने महिलाओं के अलौकिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा प्रेरित भी किया कि आप सभी इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहें, जिससे मां भारती एवं सनातन धर्म का संरक्षण एवं संवर्धन होता रहे। काशी प्रांत की उपाध्यक्षा डॉ मधु राय ने अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया तथा विशेष रुप से नृत्य प्रस्तुत करने वाली प्रतिभागियों की विशेष सराहना कीं। डॉ अलका राय ने महिलाओं को हमेशा प्रसन्न रहने तथा सप्ताह में एक व्रत अवश्य रहने की प्रेरणा दिया, जिससे स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से मुकुल रानी त्रिपाठी तथा सह संचालन रंजीता द्वारा प्रभावी रूप से किया गया। अंत में अध्यक्षा श्रीमती दुर्गावती मिश्रा ने सभी आई हुई विशिष्ट महिलाओं का आभार प्रकट किया तथा ऐसे होने वाले आगामी कार्यक्रमों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया।