
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने घोषणा की है कि अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले देशभर के एक लाख से अधिक साधु-संतों की सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए विहिप उनका भोजन, आवास और मुफ्त रसोई का इंतजाम करेगी। इसके साथ ही बजरंग दल ने भी यात्राएं निकालने का ऐलान किया है और दिवाली पखवाड़े में भी प्रतिनिधियों को भेजकर गांवों में हिंदू एकता को बढ़ावा देंगे।