शक्ति प्रदर्शन: बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी समारोह के बाद कल करेंगे नामांकन।
प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी के बाद अब बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी कल शुक्रवार को करेंगे नामांकन।
नामांकन समारोह के बहाने बीजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन!
बीजेपी प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता ने नामांकन समारोह में भारी संख्या में पहुंचने की लोगों से किया अपील।
तीन मई को प्रातः 10 बजे रूपापुर में आईटीआई के सामने परिसर में आयोजित नामांकन समारोह में गरजेंगे बीजेपी के दिग्गज।
भारी जुलूस के साथ अंबेडकर चौराहे तक नामांकन स्थल पर पहुंचेंगे सांसद संगम लाल गुप्ता।
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में बीजेपी प्रत्याशी करेंगे नामांकन।
बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र कल करेंगे नामांकन।
3 मई को दोपहर 12 बजे के बाद बीएसपी कैंडिडेट करेंगे नामांकन।
मीरा भवन चौराहे के पास बसपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच समारोह के बाद भारी जुलूस के साथ नामांकन स्थल पहुंचेंगे प्रथमेश मिश्र।
बसपा जिलाध्यक्ष सुशील गौतम, जिला प्रभारी अश्वनी राणा सहित दिग्गज बसपा नेता रहेंगे नामांकन के दौरान मौजूद।
भारी पुलिस फोर्स रहेगी मुस्तैद।
प्रतापगढ़ में चुनावी पारा हाई!