
शांति बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी… थाना प्रभारी ।
कोहंडौर।
ज्ञानवापी पर बुधवार को आए न्यायालय के आदेश को लेकर पूरे जनपद में अलर्ट है। पुलिस प्रशासन हर थानों में दोनों वर्गों के साथ बैठक करके शांति, सदभाव, भाईचारा बनाए रखने की अपील कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बृहस्पतिवार को थाना कोहंडौर में दोनों वर्गों व सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक करते हुए थाना प्रभारी प्रीति कटियार ने कहा न्यायालय ने जो आदेश दिया है उसका पालन सभी को करना है। शांति व्यवस्था बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव या कस्बे में जो भी जमीनी विवाद हो रहे हैं उसका मिलकर निस्तारण किया जाएगा। यदि इलाके में कोई गैर कानूनी कार्य हो रहा हो तो उसकी सूचना हमे दें।शिकायत कर्ता का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सोनू सिंह, चेयरमैन शीतला प्रसाद, प्रतिनिधि राहुल सोनी, प्रदीप सिंह, विशाल सिंह, महेंद्र पांडेय, अजीत यादव, सोहेल खान, इब्राहिम उर्फ मुन्नू भाई, समीम खां जरनैल सिंह
यादव,सतीश उमरवैश्य आदि मौजूद रहे।