शामली में चोरी की योजना बना रहे 4 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,अरविन्द उर्फ गुड्डू पुत्र देशपाल निवासीगण ग्राम बिराल थाना बुढाना व मनोज पुत्र राजकरण निवासी ग्राम अलीनगर
शामली| शुक्रवार को बाबरी पुलिस ने एसपी के आदेश पर चलाये चैकिंग अभियान में मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए अभियुक्तों ने अपने नाम राहुल पुत्र जगपाल, अरविन्द उर्फ गुड्डू पुत्र देशपाल निवासीगण ग्राम बिराल थाना बुढाना व मनोज पुत्र राजकरण निवासी ग्राम अलीनगर, आकाश पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पीरखेड़ा थाना झिंझाना बताया है।चारो अभियुक्तगणों ने पूछने पर बताया कि चारो लोग अपने साथी सौरभ पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पीरखेडा व अनुज पुत्र रमेशचन्द निवासी ग्राम बिराल के साथ मिलकर पिछले तीन-चार दिनो से ग्राम बन्तीखेडा में स्थित बिजलीघर से तार चोरी करने के लिए रैकी कर रहे थे। पुलिस ने चोरों लोगों को जेल भेज दिया।