
शिक्षक का बेटा बना डाक्टर बढ़ाया अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का मान सम्मान
- पट्टी तहसील के मोलनापुर गांव निवासी सुशील मिश्रा के बेटे आनंद मिश्रा ने विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम से आज MBBS (MUHS) की पढ़ाई पूरी की और डाक्टर बन गए जिससे गांव क्षेत्र एवं सगे संबंधियों में अत्यंत हर्ष का वातावरण है लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से पिता श्री सुशील मिश्रा माता श्रीमती सुनीता बहन करुणा मिश्रा चाचा राम मिश्रा एवं श्याम मिश्रा गांव के लोगों ने बताया कि आनंद बचपन से ही बहुत मेहनती और पढ़ाई में बहुत तेज संस्कारी बच्चा है सभी ने आनंद को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया
?️जिला संवाददाता संजय कुमार पाण्डेय की खास रिपोर्ट