रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
अयोध्या।कोतवाली नगर के गुलाब बाड़ी के पास स्थित बेकरी की दुकान पर शिवनगर निवासी अभिनव तिवारी अपने मित्र अर्पित तिवारी के साथ पनीर पेटीज खाने गया था जिसमें खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली।अभिनव तिवारी ने जब बेकरी के मालिक से शिकायत किया तो बेकरी के मालिक ने अभिनव व उसके मित्र अर्पित तिवारी के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज झगड़ा पर उतर आए और अपने कर्मचारियों के साथ उसको घेर कर मारने पीटने की धमकी देने लगे। अभिनव तिवारी किसी तरह से जान बचाकर थाना कोतवाली नगर में घटना के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया है।अभिनव तिवारी ने बताया कि आज शाम के समय उक्त बेकरी की दुकान पर अपने मित्र के साथ गया था। पनीर पेटीज खाते समय पनीर में हड्डी व मांस के टुकड़े मिले तो उसने सावन का पवित्र महीना होने की बात कहते हुए इसका विरोध किया। बेकरी के मालिक ने पहले तो अपनी गलती स्वीकार की लेकिन बाद में अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके साथ अभद्रता भी किया है। उक्त बेकरी की शहर में एक ख्याति है। स्टार बेकरी नाम है दुकान का मालिक मुस्लिम है तो हड्डी मिलने पर कोई आश्चर्य की बात नहीं है.