श्री राम चौराहे पर आए दिन लगता है जाम
सूत्र जनपद प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र मकनद्रुगंज चौकी के अंतर्गत आने वाले श्री राम चौराहे पर चाट की दुकान पर चाट खाने वाले और चाट वालों ने अपनी दुकान के सामने जमावड़ा बना रखा है जिससे कि आम जनमानस को चलने में दिक्कत पैदा होती है जनपद प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद इस पर नहीं करता कोई कार्यवाही यही कारण है जो लगता है जाम श्री राम चौराहे पर जाम का करण ई-रिक्शा ठेला चाट वाले बनते हैं वजह और बेवजह लगता है जाम