ताजा खबरधर्म

श्री सनातनधर्म लक्ष्मी नारायण मंदिर बिरलामन्दिर मे भव्य विशाल भजनसंध्या का आयोजन

दिल्ली __

श्री सनातनधर्म लक्ष्मी नारायण मंदिर बिरलामन्दिर मे भव्य विशाल भजनसंध्या का आयोजन !!

राष्ट्र मंदिर के संस्थापक पूज्य अजयभाई जी ने उपस्थिवत हजारों श्रद्धालुओ को अपने देशप्रेम औऱ धार्मिक भजनों से सराबोर कर दिया !!
श्रीमती बिरला जी एवं उत्तरभारत के बिरला मंदिरो के प्रशासक श्री विनोद मिश्र जी ने पुष्पाहार से पूज्य भाई जी का अभिनन्दन किया !!
इसके अलावा बहुत से संस्थाओ, सभाओ, सामाजिक, धार्मिक प्रतिनिधयों ने पूज्य भाई जी का भावभीना स्वागत किया!!

2023 के समापन औऱ 2024 के आगमन पर सामाजिक समरसता राष्ट्र की समृद्धि प्रेममय वातावरण से भरपूर वातावरण निर्माण करने हेतु बिरला मंदिर के सजेधजे गीताभवन के सभागार में बिरला मंदिर के वैदिक मंत्रोच्चारण स्वस्ति वचन के साथ भजनसंध्या का शुभारम्भ हुआ!!मंच संचालन आचार्य शुक्ल कर रहे थे!!

चारोओर फूलो ध्वजा पताकाओं से सजेधजे भव्य गीता भवन का पूरा सभागार माँ भारती की वंदना के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, आनंदकंद वृजचंद लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण और माँ पराम्बा भगवती के सुंदर भजनों से ओतप्रोत था!!

इस अवस्सर पर दिल्ली विश्व विद्यालय के वाइसचांसलर श्री धनंजय जोशी,भाजपा दिल्ली के महामंत्री योगेंद्र चान्दोलिया,प्रसिद्ध उद्योगपति पंकज सिंघला,अखिल भारतीय संत समिति के धर्म समाज प्रमुख आचार्य शुभेष शरमन, विहिप के संपर्क प्रमुख दीपक गुप्ता, प्रसिद्ध वकील समाजसेवी श्री इकरान्त शर्मा,वास्तु विशेषज्ञ आदित्यश्री, श्री विनय जायसवाल,श्री संजय राना, वेराइटी कैटरर्स के श्री परवीन गुप्ता जी ने अंत तक भजनों का आनन्द लिया!!

अखिल भारतीय अर्चक महासंघ के संस्थापक महामंत्री आचार्य रामगोपाल शुक्ल ने मंच संचालन करते हुए भाई जी का एवं आगत अतिथियों का स्वागत किया!!

आचार्य शुक्ल ने कहा कि गीताभवन में कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है!!आप भी अपने कार्यक्रमो का आयोजन इस पवित्र वातावरण में कर सकते है!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button