धर्म
संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा का आयोजन ग्राम बौठा पो. मन्योरा खीरी
भागवतकथा के आयोजनकर्ता अमरीश कुमार पाण्डेय और उनकी जीवनसंगिनी मोहिनी पाण्डेय है कथा प्रांगण में हजारों भक्तों का जमावड़ा निरन्तर चल रहा है
भागवतकथा वक्ता के रूप में – पं. श्याम मनोहर मिश्रा जो कि श्री नैमिष धाम सीतापुर से हैं और साथ में कु.- मीनाक्षी साध्वी जी वृन्दावन धाम से पधारी हुई हैं
भागवत कथा का आयोजन 1 जून से 7 जून तक का सुनिश्चत किया गया हैं अद्भुत झाकियों के साथ श्री कृष्ण भगवान की लीलाओ का वर्णन किया जा रहा है पाण्डेय परिवार की तरफ़ से सभी क्षेत्र वासियों की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है…!!