अपराधताजा खबर

संग्रामगढ़ पुलिस ने चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ -पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर

संग्रामगढ़ पुलिस ने चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे

उसी दौरान प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना संग्रामगढ़ के महासिनपुर गंगा एक्सप्रेसवे पुलिया के पास से 01 संदिग्ध युवक खड़ा हुआ है

गिरफ्तार अभियुक्त किए गए अभियुक्त का नाम
रमेश याादव पुत्र मथुरा यादव नि0ग्राम सहजनी चण्डलिया थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ पूछताछ में पाया गया

आपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0 245/15 धारा 41, 411 भादवि थाना डीह जनपद रायबरेली।
02. मु0अ0सं0 440/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उंचाहार जनपद रायबरेली।
03. मु0अ0सं0 443/23 धारा 457, 380 भादवि थाना सलवन जनपद रायबरेली।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो- अभियुक्त ने बताया कि बरामद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस चोरी की है पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट को बदल दिया है, जिसे हमने थाना जेठवारा के डेरवा बाजार से चोरी किया तथा अन्य 03 मोटर साइकिल को भिन्न-भिन्न जगह से चोरी किया है, मोटर साइकिल को चोरी कर उनका नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते हैं तथा मिले पैसे से अपना खर्च चलाते हैं।

बरामदगी-
01. 02 एचएफ डीलक्स हीरो मोटर साइकिल ।
02. अपाचे मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट।
03. चोरी की 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button