
संत कबीरनगर: यूपी के संत कबीरनगर से दुखद खबर सामने आई है। अपने यूट्यूब वीडियो के चलते मशहूर हुईं मालती चौहान की बुधवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरुवार सुबह उनका शव घर में फंदे से लटकता मिला है। पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव का है। यूट्यूबर के मौत पर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है कोई भी इसे लेकर हत्या तो वह कोई आत्महत्या बता रहा है। वहीं, पिता दीपचंद ने दामाद विष्णु पर हत्या का आरोप लगाते हुए हैं तहरीर दी है। पिता का आरोप है कि एक दिन पहले ही वह मायके से लड़की को लेकर लेकर आया था। मालती का अपने पति विष्णु चौहान से विवाद चल रहा था। पुलिस विष्णु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मालती के निधन से उनके फैन्स हैरान हैं।