मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ __
सक्सेस अकाडमी मेँ स्पेशल क्लास का प्रवेश शुभारम्भ हो गया है ॥
दरअसल हम बात कर रहें है सक्सेस अकाडमी तुंगा गाँव पवई मुम्बई की जहाँ पर दसवीं और बारवीं के बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के स्पेशल क्लास चलाया जा रहा है ॥सक्सेस अकाडमी के चीफ़ भावेश चौधरी ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि ज़ल्द से ज़ल्द अपने बच्चों का प्रवेश कराने की कृपा करें ॥भावेश चौधरी ने बताया कि आज उनके क्लासेस से सीख कर लोग अपने भविष्य मेँ आगे बढ़कर तरक्की कर रहें है ॥बच्चों के लिये यह बहुत ही सुनहरा मौका है ॥बच्चों कों इसका लाभ प्राप्त करना चाहिये ऐसा भावेश चौधरी के द्वारा क़हा गया ॥