
सखौली गांव पहुंचकर पीड़िता को विधायक ने सौंपा 10 लाख का चेक डिप्टी सीएम के आने के बाद संतुष्ट दिखे परिजन
सुलतानपुर। डॉ० घनश्याम त्रिपाठी के पैतृक गांव सखौली में शुक्रवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने के बाद परिजन संतुष्ट दिखे। डिप्टी सीएम ने कठोर से कठोर कार्रवाई करने एवं परिजनों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। माना जा रहा है कि परिजन डिप्टी सीएम के आश्वासन पर संतुष्ट हुए और शनिवार को विधायक सीताराम वर्मा, जयसिंहपुर एसडीएम वंदना पांडे एवं तहसीलदार देवानंद त्रिपाठी के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा आई सहायता राशि का 10 लाख का चेक प्राप्त किए। अभी हाल ही में शासन प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि के रूप में आया 10 लाख का चेक तहसील प्रशासन को वापस कर दिए थे। तभी से शासन प्रशासन में मंथन चल रहा था। जो डिप्टी सीएम के आने के बाद और कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद पूरा हुआ। डिप्टी सीएम के भरोसा जताने पर परिजन संतुष्ट दिखे।