प्रतापगढ़ ।।
सड़क किनारे खड़ी बाइक में डायल 112 पीआरवी ने मारी टक्कर, विरोध करने पर
सिपाहियों ने युवक की शुरू की पिटाई तो आक्रोशित युवक ने भी जड़ दिया थप्पड़। थप्पड़ पड़ने के बाद सिपाहियों ने युवक की
जमकर की पिटाई, पूरी घटना का वीडीओ हुआ सोसल मीडिया पर वायरल। पीड़ित ने मामले की एसपी से शिकायत की लिखित शिकायत, सिपाही योगेश जाट, कौशलेंद्र और दो अज्ञात के
खिलाफ शिकायत। रानीगंज थाना के खाखापुर के रहने वाले जय सिंह पटेल का आरोप- पुलिसकर्मियो ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए किया पिटाई।
पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने दिया मामले में जांच के आदेश।