सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों कि हुई मौत तीन कि हालत गंभीर
प्रतापगढ़। जनपद के नगर पंचायत अंतू के डड़वा से बीते बुधवार को सुल्तानपुर के पूरे पीताम्बर बोलेरो गाड़ी से दर्शन करने गया था पूरा परिवार।
दर्शन कर वापस आते समय दुर्गापुर के पास बीते बुधवार को रात करीब 1: 30 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बोलरो में मारी थी टक्कर हुआ था बड़ा हादसा।
जिसमें नगर पंचायत अंतू के डड़वा निवासी 1.बाबूलाल वर्मा पुत्र राम भरोस उम्र लगभग 60 वर्ष 2.जितेन्द्र वर्मा पुत्र अनंत राम वर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष 3. लालती देवी पत्नी शिव कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष 4. शिव शंकर पुत्र शिव कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष 5. सचिन वर्मा पुत्र शिव कुमार उम्र लगभग 17 वर्ष व बोलरो ड्राइवर सहित कुल छ लोग हुए गंभीर रूप से हुए थे घायल।
जिसमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों कि हुई मौत और घायल अन्य तीन लोगों का चल रहा ईलाज हालत गंभीर।
बीती शाम हादसे में मृत हुए तीन लोगों का शव पहुंचा घर तो शव देख परिजनों में मचा कोहराम आज किया जा रहा परिजनों द्वारा तीनों शवों का अंतिम संस्कार।