
सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य से मिला सभासद एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़। सभासद एसोसिएशन प्रतापगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला योजना समिति सदस्य व जिलाध्यक्ष राम चरित्र वर्मा के नेतृत्व में सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य के आवास पर जाकर मुलाकात की,प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक से विस्तार पूर्वक नगर पालिका एवं नगर पंचायत के निर्वाचित सभासदों को होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी को सम्बोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि पिछले 30 सितम्बर को प्रतापगढ़ सभासद एसोसिएशन सम्मेलन आयोजित हुआ था जिसमें सदर विधायक मा0 राजेन्द्र मौर्य जी बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित थे किन्तु व्यस्त कार्यक्रम के चलते सम्मेलन में नहीं पहुंच सके थे ,सम्मेलन में सदर विधायक प्रतिनिधि श्री अरुण मौर्य उपस्थित हुए थे उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज सभासदों का प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से मिला। ज्ञात हो कि सदर विधायक स्वयं वर्ष 2012 में नगर पालिका प्रतापगढ़ के चिलबिला वार्ड से सभासद निर्वाचित हुए थे ।एक सभासद के रू