मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ सम्पादक महेन्द्र कुमार पाण्डेय __
सन्तोष कासले कों चाँदीवली का उपविभाग प्रमुख बनाया गया ॥
दरअसल सन्तोष कासले के लिये आज दोहरा ख़ुशी का दिन है जैसे कि आज उनके जन्मदिवस के मौके पर उनको चाँदीवली विभाग शिवसेना (मशाल )का उपविभाग प्रमुख की बड़ी जवाबदारी भी प्राप्त हुआ ॥
आपको बतादें कि संजना कासले समाजिक फ़ाउंडेशन के संस्थापक सन्तोष कासले है और इसी फाउंडेशन के अन्तर्गत आज कई वर्षों से निरन्तर समाजसेवा कर रहें है ॥आज सन्तोष कासले के जन्मदिवस पर हजारों की तादात मेँ महाराष्ट्र के कोने कोने से लोंगों का आगमन हुआ ॥और उनके सभी शुभचिंतकों के द्वारा उनको जन्मदिवस की बधाई अर्पित किया गया ॥
विभाग की जनता ने आशा जताया है कि उनके विभाग का विकास सन्तोष कासले निस्वार्थ भाव से करेंगे ॥इसी के साथ जन्मदिवस का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ ॥