अयोध्या __
समाजवादी पार्टी का असामाजिक कार्य
आभार रिपोर्टः __सन्तोष कुमार पाण्डेय
दरअसल अयोध्या महामार्ग संकेत बोर्ड के ऊपर समाजवादी पार्टी अपना बैनर लगाकर अनैतिकता पूर्ण कार्य कर रहा है !! संकेत बोर्ड हाईवे पर इसलिये लगाया जाता है !! कि आने जाने वालो को यातायात की कोई तकलीफ़ ना हो !! परन्तु समाजवादी पार्टी को जनता की कोई चिंता ही नहीं है !! उनको मात्र अपनी पब्लिकसिटी से ताल्लुक है !!
यू टी मिरर न्यूज़ नेटवर्क ग्रुप के चीफ सन्तोष कुमार पाण्डेय ने जब हाईवे पर इस तरह की असामाजिक कार्य को देखा तो वो चकित रह गये !! और तत्काल इस मुद्दे को उजागर करने का प्रयत्न किया !! उत्तर प्रदेश सरकार को इस पर तत्काल दण्डनीय कार्यवाई करना चाहिये