समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी , उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पेपर लीक को लेकर छात्रों ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन!
कहा – जहां का राजा विक होता है , वहां पेपर लीक होता है!!
प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पेपर लीक को लेकर छात्रों ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर सौंपा!!
छात्र नेता सद्दाम अंसारी ने उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार पे आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार छात्र – नौजवानों के भविष्य बर्बाद करने पर आतुर है , 2017 से लेकर अब तक लगातार 20 भर्तियों का पेपर लीक हो चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश मूक दर्शक बने सिर्फ तमाशा देख रही है , 0 जीरो ट्रॉलरेस का दावा करने वाली सरकार आज तक इस सिलसिलेवार हो रहे पेपर लीक के पीछे कौन लोग है किस सरगना का हाथ है इस जानकारी को जुटा पाने में विफल है , अतः हम सरकार से मांग करते है की RO/ARO और UPP भर्ती को तत्काल प्रभाव से रद्द कर , दोनो भर्तियों में पुनः परीक्षा कराई जाए , अन्यथा हम छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!!
कार्यक्रम में उपस्थित – शोएब खान , आदित्य पटेल , प्रीत पटेल , ऋषभ , शिवा बागी , अनुपम , गोपाल सिंह एवं तमाम साथी मौजूद रहे!!