अपराधताजा खबर

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर गांव में तनाव की स्थिति प्रधान के घर पर हंगामा

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर गांव में तनाव की स्थिति प्रधान के घर पर हंगामा

कौशांबी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत काजीपुर में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है अराजक तत्वों के द्वारा प्रधान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है गांव का माहौल बिगाड़ कर बलवा कराने की तैयारी है काजीपुर गांव हमेशा बलवा और उपद्रव के मामले में आगे रहा है फिर इन दिनों काजीपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है जहां गांव के कुछ विवादित किस्म के लोगो द्वारा गांव का अमन चैन खराब किया जा रहा है। गांव के ही कुछ अराजकतत्वों द्वारा ग्राम प्रधान पर झूठे आरोप लगा कर ग्राम प्रधान के खिलाफ गांव की जनता को भड़का कर उनके पीछे किसी बड़े मकसद को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।

आपको बता दें की ग्राम काजीपुर जुनैदपुर में गांव के ही कुछ अराजकतत्वों के द्वारा ग्राम प्रधान पर झूठे आरोप लगा कर ग्राम प्रधान के घर के बाहर गांव के तमाम लोगो को भड़का कर लाया गया और जम कर बवाल काटा गया। चक्का जाम करने की कोशिश की गई मामले की सूचना जब संदीपन घाट थाना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शान्त कराकर मामले को शांत करवाया ग्राम काजीपुर जुनैदपुर के ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि ग्राम सभा की आराजी संख्या 53 मौजा जुनैदपुर की आराजी विनिमय द्वारा अफसरी वीवी को दे दी गई है। जिसके विरूद्ध ग्राम प्रधान ने वाद प्रस्तुत किया है। जिसमें दिनांक 27 जुलाई तिथि मुकर्रर है। क्षेत्रीय लेखपाल ने अफसरी वीवी की भूमि को नाप कर अलग कर दिया है गांव के ही राजेश कुमार पुत्र लल्लू उर्फ शिवसरन व लल्लू पुत्र जवाहिर व प्रेम पुत्र गणेश रमेश पुत्र बनवारी, बबलू पुत्र शिवमोहन व सुग्रीव पुत्र वंशी, समर सिंह पुत्र अमृत लाल व जग्गा पुत्र रामसुरेमन व बेचू पुत्र श्री राम व बृजेश पुत्र रामचंद्र ये सभी एक राय होकर ग्राम प्रधान जयप्रकाश के घर पर चढ़ आए और अफसरी वीवी से मिलकर जमीन देने का आरोप लगाते हुए 60–70 और अन्य गांव वालो को बहका कर साथ लाए और गाली गलौज किया ग्राम प्रधान जयप्रकाश डर के भाग कर दरवाजा बन्द कर लिया जिससे वे लोग गाली गलौज एवम धमकी देते हुए चले गए। और दिनांक 20 जुलाई को 10 बजे पुनः चढ़ आए। तब ग्राम प्रधान जयप्रकाश भागकर उपजिलाधिकारी के पास पहुचे है सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव की स्थिति बरकरार है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button