
सरकार के उम्मीद पर पानी फेर रहे अधिकारी नही दिख रहा गड्डे में तब्दील सड़क कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा मनैतापुर गांव का मामला ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी सब भ्रष्टाचार मे लिप्त है नाली से पानी का निकास न होने रोड और ग्राम सभा की ये हालत है
प्रतापगढ़
पट्टी तहसील के अंतर्गत मनैतापुर ग्राम सभा ,ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम, के अंतर्गत एक रोड जो पट्टी मेन रोड से होकर गांव के अंदर से मनैतापुर प्रायमरी स्कूल के बगल से होते हुए गाव तक जाती है जिसकी हालत बिल्कुल खराब है आए दिन लोग गिर कर हाथ पांव तोड़ रहे हैं कीचड़ से होकर लोग आते जाते है कोई भी प्रशासन के अधिकारी की नजर इस सड़क पर नहीं जा रही है जो कई वर्षो से खराब पड़ी हुई है सड़क की कंडीशन को लेकर ग्रामीणों में बहुत नाराजगी है लोगों ने बताया सरकार इतना सब कुछ कर रही है पर कोई व्यवस्था आम लोगो तक नहीं पहुंच पा रही है ठीक से इस सड़क पर रोज हजारों आदमी आते जाते हैं सड़क पूरी तरह से गड्ढा हो गई है हमेशा पानी भरा रहता है और हॉस्पिटल के लिए लोग इसी सड़क से होकर आते जाते हैं फिर भी इस रोड पर कोई अधिकारी का ध्यान नहीं दे रहा है जिला अधिकारी महोदय और पीडब्ल्यूडी के सभी उच्च अधिकारी प्रतापगढ़ से अनुरोध करुंगा कृपया सड़क की तरफ ध्यान केंद्रित करने की कृपा करें नहीं तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है