अपराधताजा खबर

सरकार द्वारा मछली का शिकार करने पर रोक लगी होने के बावजूद भी ललौली क्षेत्र में कई जगहों पर हो रहा मछली का शिकार

👉सरकार द्वारा मछली का शिकार करने पर रोक लगी होने के बावजूद भी ललौली क्षेत्र में कई जगहों पर हो रहा मछली का शिकार

अजीत पाण्डेय ब्यूरो रिपोर्ट
_________________________________________
✍️ फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र यमुना तट के नजदीक का क्षेत्र है जहां से जमुना की जलधारा प्रवाहित होती है इन दिनों भारी बारिश के चलते यमुना का जलस्तर भी बढ़ा हुआ वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मछली के शिकार करने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का पालन ललौली थानाध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने भी अपने क्षेत्र में मछली का शिकार करने वाले शिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी शिकारी मछली का शिकार करते हुए नजर आये तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी परंतु उनकी आंख में धूल झोंक कर कुछ शिकारी दिन-रात शिकार कर रात के अंधेरे में मछली सप्लाई जनपद तथा गैर जनपदों में करते हैं वही इस मामले की हकीकत जानने के लिए एक संवाददाता द्वारा जब इसकी हकीकत जानना चाहा तो हकीकत कुछ और ही निकल कर सामने आई ललौली थाना क्षेत्र के दारीबाद के रहने वाले महमूद व्यापारी मछली के शिकार करने तथा मछली की सप्लाई देने के नाम पर बड़े व्यापारी कहे जाते हैं जब उनसे संवाददाता ने एक मछली व्यापारी बनकर बात की ललौली थाना क्षेत्र में मछली व्यापारी में उनका बड़ा नाम है और मछली शिकार करने पर रोक लगी होने के बावजूद भी उनके द्वारा मछली का शिकार करवाया जाता है और बाजार में मछलियां उपलब्ध कराई जाती है वही व्यापारी बनकर बात करने पर उन्होंने बताया कि ललौली थाने में इस मछली व्यापारी की इतनी तगड़ी सेटिंग है कि संरक्षण तथा सुविधा देने के नाम पर ललौली थाना अध्यक्ष समेत अन्य स्टाफ को एक लाख रुपये प्रति माह का चढ़ावा चढ़ाया जाता है वही व्यापारी ने यह भी बताया कि ललौली थाना क्षेत्र की वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं ललौली थाना क्षेत्र का थाना अध्यक्ष से लेकर के कॉन्स्टेबल तक कोई भी इस बड़े व्यापारी से माल लेने वाले को छू भी नहीं सकता है पुलिस की पकड़ने की तो दूर की बात रही उन्होंने तो यह भी बताया कि मस्य विभाग में बैठे अधिकारी को भी प्रति माह पचास हजार इस व्यापारी द्वारा पहुंचाया जाता है तभी इतनी बड़ी मात्रा में मछली का शिकार अपने क्षेत्र में करवाकर जनपद तथागैर जनपदों में सप्लाई करते हैं वही व्यापारी ने बताया कि उसकी मछली लोड करने वाली गाड़ियों का नंबर भी ललौली थाने में दर्ज है और उनकी गाड़ियों को थाना अध्यक्ष तथा उनके स्टाफ द्वारा कभी भी नहीं रोका जाता इसी बात का उन्हें प्रति माह एक लाख रुपये दिया जाता है हालांकि इस मामले की जानकारी जब ललौली थाना अध्यक्ष आनंदपाल से की गई तो उन्होंने साफ तौर पर उस व्यापारी को पहचानने से ही इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि उनके थाना क्षेत्र में ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाता है उन्होंने बताया कि उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए मछली का शिकार करने वालों के ऊपर कठोर कार्यवाही की बात कही परंतु प्रश्न यह खड़ा होता है कि जब सख्त थाना अध्यक्ष द्वारा आदेश दिया गया तो फिर इतने निर्भीक तरीके से आखिरकार मछली व्यापारी कैसे बता रहा है कि वह ललौली थाना अध्यक्ष तथा उनके इसका को प्रतिमा धन का चढ़ावा चढ़ता है कहीं ना कहीं व्यापारी की बात पर सत्यता नजर आती है क्योंकि निर्भीक तरीके से वह अपनी जुबान कहते हुए दूरभाष के ऑडियो रिकॉर्ड में रिकॉर्ड हुआ है अब देखना यह है कि जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह इस मामले की जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करेंगे या फिर इसी तरह रोक लगी होने के बावजूद भी प्रतिदिन मछली का शिकार होता रहेगा !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button