
सहारनपुर __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता रित्विक रमन __
सहारनपुर थाना देहात कोतवाली पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर कों किया गिरफ्तार।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देशन मे देहात कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
अभियुक्त के कब्जे से 229 ग्राम चरस बरामद।
तस्कर नदीम पुत्र रज्जाक मौहल्ला कैलाश विहार बेहट रोड को किया गिरफ्तार।
तस्कर को ग्राम ढमोला के जंगल से किया गिरफ्तार।
अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया मे अपने क्षेत्र मे नशा करने वालो को चरस अधिक दामो मे बेच देता हूॅ।।