जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी के अयाज मऊ के रहने वाले दिनेश पटेल की पुत्री संजना देवी को सांप काटने से हुई मौत घरवालों को सूचना मिलते ही रो-रोकर हुआ बुरा हाल संजना देवी की उम्र लगभग 18 वर्ष बताया गया जो कि खेत में जानवर के लिए घास निकालने गई थी तभी अचानक एक जहरीला सांप काट लिया सांप के काटने से संजना देवी की घर पहुंचते ही मौत हो गई जोकि एक बहुत ही गरीब परिवार की रहने वाली बेटी थी जो कि मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार चलाती है जैसे ही संजना देवी के सांप काटने की सूचना गांव वालों को मिली तो अफरा तफरी मच गई जिससे परिवार में काफी लोग रोते बिलखते रहें और काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई !!
अजीत पाण्डेय की खास रिपोर्ट