
सांसद संगम लाल गुप्ता ने अमृत कलश के लिए घर-घर से जुटाई मिट्टी, अक्षत
सांसद संगम लाल गुप्ता ने सदर विधानसभा के प्रा0वि0 पूरे खुशई से “मेरी_माटी_मेरा_देश” महाअभियान का शुभारम्भ किया
सांसद के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने की सहभागिता
लोगों ने शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अमृत कलश में अक्षत एवं मिटटी अर्पण किया
सांसद ने लोगों को देश की एकता एवं अखंडता के लिए पंच प्रण की शपथ दिलायी