ताजा खबर
साकीनाका काजुपाडा में रोड का नवीनीकरण आरम्भ है

साकीनाका काजुपाडा में रोड का नवीनीकरण आरम्भ है __
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
चाँदीवली विधानसभा से आमदार दिलीप मामा लांडे के द्वारा रोड का नवीनीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य प्रगति पर है ये रोड का कार्य अभी तक कोई भी आमदार नहीं किया था जिसके कारण विभागीय जनता को बहुत ही त्रस्त हो रहा था लेकिन वर्तमान के आमदार दिलीप मामा लांडे ने करके दिखाया !! विभागीय जनता में ख़ुशी की लहर है