अपराधताजा खबर

साहब मेरे परिवार को खतरा जिसका जिम्मेदार कोतवाली नानपारा पुलिस और विपक्षी

15 दिन बीत जाने के बाद भी एससी जाति की महिला को नहीं मिला न्याय पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

साहब मेरे परिवार को खतरा जिसका जिम्मेदार कोतवाली नानपारा पुलिस और विपक्षी

बिहारी पोरवाल

कोतवाली नानपारा बहराइच
नानपारा के बगिया पुरवा के मजरा पतरहिया निवासी एससी जाति की पीड़िता ने बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से एप्लीकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से रोते हुए व वीडियो फुटेज को दिखाते हुए बताया साहब 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली नानपारा पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा नहीं पंजीकृत किया है साहब मेरे परिवार को जान का खतरा है महिला ने आरोप लगाते हुए बताया अगर मेरे परिवार पर कोई खतरा होता है जिसकी जिम्मेदारी कोतवाली नानपारा पुलिस और यही विपक्ष के लोग होंगे क्योंकि साहब मुझे विपक्षियों द्वारा जमकर मारा पीटा गया और मुझे लगातार वह मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी व रास्ता रोक रहे हैं व मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए भी लगातार हथकंडे अपना रहे हैं वहीं कोतवाली नानपारा पुलिस पर पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया साहब मेरे ऊपर जो भी बीता है जिसकी जिम्मेदारी कोतवाली नानपारा पुलिस की है, कोतवाली नानपारा पुलिस दबंगों को संरक्षण दे रही है, जिससे दबंग लोग मुझे जमकर मारपीट रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हुआ है ,और मेरे साथ छेड़छाड़ भी किया गया है मेरे शरीर के कपड़े भी फाड़ दिए गएहैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ,वही कोतवाल नानपारा द्वारा इस मामले पर अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है जो पहले घटना हुई है उस पर 323 504 sc-st पंजीकृत है जिसमें अभी तक विपक्षियों को जेल तक नहीं भेजा गया है वही मामले पर कोतवाली नानपारा पुलिस द्वारा मुझसे ₹10000 लिए गए थे और मुझे कोतवाली से डांटते हुए भगाया गया है, साहब यही न्याय है इतना कहते हुए पीड़िता ने रोते हुए पुलिस अधीक्षक के सामने रोते हुए गुहार लगाई है , पीड़िता ने अपने परिवार को खतरा दिखाया वहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए वही योगी सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है और आदेश देती है वही जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा की पीड़िता ने रोते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है वहीं उसने बताया साहब मुझे खतरा महसूस हो रहा है लेकिन देखना यह है पुलिस अधीक्षक पीड़िता को देंगे न्याय या ऐसे ही दबंग लोग अपनी दबंगई के बल पर पीड़िता को बनाते रहेंगे शिकार और कोतवाली नानपारा पुलिस दबंगों का देती रहेगी साथ पीड़िता खाती रहेगी मार वही परिवार पर भी जान का खतरा पीड़िता ने बताया लेकिन देखना यह है इस वीडियो फुटेज पर और दोबारा जो घटना हुई है पीड़िता ने बताया है क्या इस पर मुकदमा होगा पंजीकृत दबंगों पर होगी कार्रवाई दबंग जाएंगे जेल या फिर कोतवाली नानपारा पुलिस देते रहेगी संरक्षण जिससे दबंग लोग अपनी आवाज को करते रहेंगे बुलंद और करते रहेंगे दबंगई ऐसे ही महिलाओं के साथ करते रहेंगे दबंगई पीड़िता ने रोते हुए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार वही
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया मामले की जांच करवाई जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button