सुल्तानपुर
संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला की ख़ास रिपोर्ट
सुल्तानपुर विकास भवन में प्रधानमंत्री जी के फोटो को कार्यालय के बाहर फेकने का काम कर रहे हैं वहीं के जिम्मेदार कर्मचारी
दरअसल सूत्रों हवाले से बड़ी खबर प्राप्त हो रहा कि जनपद सुल्तानपुर विकास भवन मे माननीय प्रधानमंत्री जी के फोटोबैनर को जिसमे लिखा है कि मेरी माटी मेरा देश उस फोटो फ्रेम को वही के जिम्मेदार कर्मचारी जमीन पर फेंकने का काम कर रहे हैं !! विकास भवन के जिम्मेदार अधिकारियों को तनिक भी नहीं है ज्ञान कि प्रधानमंत्री की फोटो फ्रेम को जमीन पर फेक कर बिगाड़ रहें है प्रधानमंत्री जी की गरिमा कों देश के प्रधान सेवक के बैनर कों इस तरह ज़मीन पर फेंकना विकास भवन के अधिकारियों की कार्यशैली कों दर्शाता है !!