सुल्तानपुर से लोकसभा प्रत्याशी हो सकते हैं अम्बेडकरनगर सांसद रितेश पांडेय
लखनऊ।
लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली नेताओं को अपने पाले में करने के लिए जोर शोर से लगी हुई है। इसी कड़ी में अंबेडकरनगर का बाहुबली पाँडेय परिवार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में लगातार बना हुआ है। चर्चा है कि अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे दिल्ली में मौजूद हैं, तथा एक बडे भाजपा सँगठन के पदाधिकारी के जरिए जल्द ही शीर्ष नेतृत्व के समक्ष भाजपा का झंडा थाम लेंगे। मालूम हो कि अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे के पिता राकेश पाँडेय जलालपुर विधानसभा से सपा विधायक हैं तथा उनके चाचा पूर्व विधायक पवन पांडे पूर्वांचल के प्रभावशाली नेताओं में शुमार हैं। पांडेय परिवार से ही बाहुबली कृष्ण कुमार पांडे (कक्कू पांडे) फिलहाल कांग्रेस पार्टी में है तथा सुलतानपुर की इसौली सीट से चुनाव लड चुके हैं। कक्कू पाँडेय अमेठी लोकसभा के प्रभारी भी रह चुके हैं तथा अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा व बस्ती में उनका काफी प्रभाव है। आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी के द्वारा उनके भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरो पर है।