
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश राजभर के बयान को गंभीरता से ले लिया…
फर्रुखाबाद में पीला गमछा गले में डालकर टशन में थाने पहुंच गए.फिर दरोगा ने जमकर खातिरदारी की . अब ओपी राजभर फोन नहीं उठा रहे हैं…
मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था,कि पीला गमछा पहनकर थाने चले जाना,दरोगा को तुममे ओम प्रकाश का चेहरा दिखेगा। नेता जी की बात सुनने के बाद कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाने गया। पुलिस ने गमछा और मोबाइल दोनो रखवा लिया। मंत्री जी का फोन नही उठा और अब कार्यकर्ता परेशान हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल है।