सूरत __
दमदार 24न्यूज़ __
सूरतवासियों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़ __
सूरत गुजरात की अज़ब गज़ब कहानी !! सुनो प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट की ज़ुबानी !!
आज सूरत में शराब बन्द है लेकिन धड़ल्ले से शराब की विक्री किया जा रहा है !! जीवन यापन करने के लिये स्वच्छ जल चाहिये लेकिन वो नहीं है !! वहाँ पर मील कारखाना बहुत है !! जिसके वज़ह से बड़े बड़े नाला में केमिकल कों प्रवाह किया जाता है आपको बता दें कि इस केमिकल की वज़ह से वहाँ की जनता कों भारी बीमारियों से गुजरना पड़ता है !! आम जनता के जीवन के साथ खेला जा रहा !! इसका निराकरण निकालने में गुजरात सरकार फेल नज़र आ रहा है !! इसी सूरत महानगर कों देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अत्यंत स्वच्छता का खिताब भी दिया गया !!आप सब सूरत के किसी दवाखाना में जाइये वहाँ पर लोग आपको ग्लूकोज चढ़ाते हुये दिखेंगे झोलाछाप डाक्टरों की भी भरमार है !! प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट निन्दातमक करते हुये गुजरात सरकार से सूरतवासियों कों केमिकल मुक्त पेयजल और शराब मुक्त शहर की माँग करता है !!