
कानपुर महानगर
1/07/2023
स्लग –सोना खरीदने वाले सावधान, चाइना ने नक़ली सोना बनाने की विधि तैयार की
एंकर –यू पी ज्वैलर्स एसोसिएशन के महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बताया की चाइना ने नक़ली सोना बनाने की विधि तैयार की है वो दुनिया के बाज़ारों में नक़ली सोना लाने की तैयारी कर रहा है जिसके सारे गुण धर्म सोने के है कसौटी में घिसने के बाद भी सोना बतायेग गलाने पर भी सोना रहेगा चाइना में ज़ेवर इसी के बान रहे हैं इस लिए सभी ग्राहकों से अपील है कि आप अपनी पुरानी और विश्वास वासनियो दुकानों से ही सोना ख़रीदने की कोशिश करें और सावधानी बरातने के लिए सोने की टेस्टिंग मशीन से उसकी टेस्टिंग ज़रूर करा लें जिससे आप को पूर्णतः विश्वास हो जायेगा कि जो सोना या सोने के ज़ेवर हमने ख़रीदे हैं वहा शुद्ध सोना के हि है हमको किसी ने ठगा तो नहीं है ।
बाइट – मुकुल वर्मा(ज्वैलर्स एसोसिएशन के महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल अध्यक्ष)
ब्यूरो रिपोट –अफ़रोज़ सिद्दीकी