स्वास्थ्य
स्टैंड बन चुका है 100 बेड का अस्पताल मगर जिम्मेदार अधिकारियों के कान में नहीं रेंगती जू
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
स्टैंड बन चुका है 100 बेड का अस्पताल मगर जिम्मेदार अधिकारियों के कान में नहीं रेंगती जू
सूत्र जनपद प्रतापगढ़ पूरा मामला 100 बेड अस्पताल के पास का है जहां पर अस्पतालों में आने जाने के लिए एंबुलेंस लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ मार्केट करने वाले लोग उसी रोड पर गाड़ी खड़ी कर के अपने अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं जिससे कि राहगीरों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मगर जिले के सर्वे सर्वा जिले के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं एंबुलेंस चाहे आए या फिर ना जाए आखिर मरीजों के आसुविधाओं के जिम्मेदार कौन है शासन-प्रशासन मस्त जनता पस्त काम काज ध्वस्त