हर जगह भारत का जलवा
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
बैंकॉक में चल रहे 25वे एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इलाहाबाद ( सोरांव) के रहने वाले अजय कुमार सरोज ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में देश के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अजय सरोज के पैतृक गाँव में ख़ुशी का माहौल गाँव के लोगों ने अजय को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित किया !!