
लखीमपुर खीरी __
साकेत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्टः
हृदय विदारक घटना
खुटार थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी हरमेल सिंह अपने दोनों बेटे जीत पाल 14 व हरमीत सिंह 9 साल को अपनी स्कूटी से संत सुखदेव सिंह स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। उधर गांव जाने वाले मोड़ के पास गुरमेल सिंह ने पेशाब करने के लिए अपनी स्कूटी को सड़क किनारे रोक दिया। दोनों बच्चे स्कूटी के पास खड़े थे। पुवाया के एक स्कूल की तेज रफ्तार अनियंत्रित बस का चालक दोनों बच्चों को कुचलते हुए मौके से बस लेकर निकल गया। दोनों मासूमों की 13 वर्षीय बहन मनप्रीत कौर की बीमारी से थोड़े समय पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस में दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ पंकज पंत पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को दुख की घड़ी में ढांड्स बँधाया।