Ⓜ️मेरठ- खेत में 3 लोगों को गोली मारने का मामला, गोलीबारी करने का वीडियो भी आया सामने स्कूटी सवार हमलावर गोलियां चलाते हुए क़ैद,हमलावरों की फायरिंग में 3 लोगों के लगी गोली,ग्रामीणों ने पथराव कर हमलावरों को दौड़ाया,कल चचेरे भाइयों में हुआ था जमकर विवाद,ग्रामीणों पर फायरिंग कर हमलावर मौके से फरार,मेरठ के थाना मवाना के किशनपुर का मामला