✍️जनपद प्रयागराज उद्यान विभाग की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत
संवाददाता एम. ए. सिद्दीकी
प्रयागराज में 90 हे० क्षेत्रफल में केले की खेती करायी गयी है, जिसमें अनुदान की धनराशि किसान के खाते में* *डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तान्तरित की गयी है
मौन पालन कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषकों को 50 बाक्स और 1 शहद निकालने की मशीन खरीदने पर इस योजना में 88000 रु० का अनुदान की धनराशि किसान के खाते में
डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तान्तरित की जाती है मौन पालन करने हेतु इच्छुक कृषको जनमानस को प्रशिक्षण राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में कराया जाता है
लगभग आज 15-16 कृषकों को सब्जी बीज वितरित किये गये है। जो अलग-अलग विकास खण्डों से आये हुए थे। जैसे भगवतपुर कोरांव माण्डा शंकरगढ़ इत्यादि
उपरोक्त सब्जी बीजों की आपूर्ति किये जाने हेतु निम्नलिखित 06 कम्पनियों इम्पैनल्ड की गयी है
1. नेसर्स कलश सीड्स प्रा०लिए
3. मेसर्स नामधारी सीड्स प्रा०लि°
5. मेसर्स एडवाटाइन्टर प्राइजेज लि०
2.मेसर्स बापना सीड्स प्रा०लि०
4. मेसर्स इन्डो अमेरिकन सीड्स प्रा०लि०
6. मेसर्स नामदेव उमाजी एग्रीटेक इण्डिया प्रा०लि०
पुष्प क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत गेंदा बीज की आपूर्ति हेतु 03 कम्पनी इम्पैनल्ड की गयी है:- 1. मेसर्स अमित फ्लोरीटेक
2. मेसर्स नारायणी सेल्स कारपोरेशन
3. मेसर्स एडवांस बायोकेयर इनपुट्स है
प्याज बीज की आपूर्ति राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (NHRDF) द्वारा किया जाना है
जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज उमेश चन्द्र उत्तम द्वारा बताया गया है कि योजना का लाभ लेने हेतु किसानों को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की छायाप्रति, 02 फोटो तथा 10 रूपये के स्टाम्प में शपथपत्र देना होगा तथा बीज नगद मूल्य पर क्रय करना होगा। कार्यक्रम के सत्यापनोपरान्त क्रय किये गये बीज के सापेक्ष अनुदान की धनराशि किसान के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तान्तरित की जायेगी